अल्पिकाएं और इन्हें बनाने के तरीके

अल्पिकाएं, ऐसे संकेत होते हैं जो दो या तीन रेखाओं से मिलकर बनती हैं और पूरे शब्द को इंगित करती हैं। जिस प्रकार से शब्दचिह्न में एक ही रेखा से पूरा शब्द दर्शाया जाता है और शब्दचिह्न पर कोई नियम लागू नहीं होता, उसी प्रकार से अल्पिकाओं पर कोई नियम लागू नहीं होता परंतु यह दो या तीन रेखाओं से बनाई जाती हैं।

बनाने का तरीका
अल्पिकाएं बनाने के लिए आपको किसी शब्द की रेखाओं का मनन करना है और फिर उसमें से चुनिंदा रेखाओं से उस शब्द का संकेत बना देना है, यथा — निर्वाचन में चार रेखाएं हैं, परंतु इसको पूरा न लिखकर अल्पिका के रूप में निर्चन लिखेंगे, चूॅंकि हिन्दी शब्दकोश में निर्चन नाम का कोई सार्थक शब्द नहीं होता इसलिए हम इसे निर्वाचन ही पढ़ेंगे।




आप इस वीडियो को देखिए हमने इस वीडियो में पूरी प्रक्रिया बताई है। आशा है आप अल्पिका बनाना सीख जाएंगे।

अल्पिकाओं का संग्रह :
अल्पिकाएं ऐसे शब्दों की बनाई जाती हैं जो बहुतायत में प्रयोग हों, परंतु शब्दचिह्न की सूची में मौजूद न हों। हमने यहॉं पर कुछ अल्पिकाओं का संग्रह किया है जो अवश्य ही आपके अध्ययन में सहायक सिद्ध होंगी। आपसे अपेक्षा है कि आप अपनी—अपनी प्रणालियों में इन अल्पिकाओं को बनाकर अभ्यास कर लें ताकि भविष्य में आपको कठिनाई प्रतीत न हो।

अनिवार्य
अनिवार्यता
अपराध
अपराधी
आलोचना
अलोचनात्मक
आलोच्य
अवधि
मध्यावधि
उद्घाटन
रहस्योद्घाटन
चिकित्सा
​चिकित्सक
चिकित्सालय
नागरिक
नागरिकता
नागरिक संहिता
नियुक्त
नियुक्ति
नियुक्तिकर्ता
प्रतिनियुक्ति
प्रकृति
प्राकृतिक
अप्राकृतिक
परिभाषा
परिभाषित
पारिभाषिक
मनोविज्ञान
मनोवैज्ञानिक
रचना
रचनात्मक
रचनात्मकता
राजनीति
राजनीतिक
राजनीतिक दल
रसायन
रासायनिक
व्यवस्था
व्यवस्थित
अव्यवस्था
अव्यवस्थित
व्यवस्थापिका
व्यवस्थापक
व्यवसाय
व्यावसायिक
व्यवहार
व्यावहारिक
अव्यावहारिक
उद्योग
औद्योगिक
औद्योगीकरण
निवास
निवासस्थान
निवासरत
निमंत्रण
निमंत्रित
नियंत्रण
नियंत्रित
अनियंत्रित
नियत
नियमित
अनियमित
प्रस्ताव
प्रस्तावना
प्रस्तावित
प्रस्तावक
मध्यम
माध्यम
मध्यस्थ
संप्रदाय
सांप्रदायिक
सांप्रदायिकता
असांप्रदायिक
हस्ताक्षर
हस्ताक्षरित
हस्तांतरण
हस्तांतरित
हस्तक्षेप
कार्यवाही
कार्यवाहक
कार्रवाई
क्रियान्वयन
क्रियान्वित
निर्वाचन
निर्वाचक
निर्वाचित
विद्या
विद्यार्थी
विद्यालय
विश्वविद्यालय
सराहना
सराहनीय
रोजगार
बेरोजगार
बेरोजगारी

समय समय पर और भी अल्पिकाएं यहॉं पर अपडेट होती रहेंगी। आपसे अपेक्षा है कि आप समय—समय पर यह पोस्ट चैक करते रहें। और हॉं, यदि यह पोस्ट आपको पसंद आए तो शेयर अवश्य कीजिए।
advertisement

3 Responses to "अल्पिकाएं और इन्हें बनाने के तरीके"

  1. Sir apne jo series 1 to 10 krayi usper base or dictation bna do uska use kam karpa rhe h

    ReplyDelete
  2. Sir group full h sare me kese add hou, kisi bhi group me

    ReplyDelete

sponsored